बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने कथित रूप से भ्रामक एवं मिथ्या समाचार प्रसारित करने को लेकर युवक कांग्रेस के नेता आशीष अवस्थी की शिकायत पर न्यूज चैनल न्यूज 18 छत्तीसगढ़/ मध्यप्रदेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

मंगलवार की शाम दर्ज कराई गई शिकायत में अवस्थी ने कहा है कि न्यूज चैनल ने कोरोना टेस्ट किट की सप्लाई से लोगों की जान जोखिम में विषय पर समाचार प्रसारित किया था। यह पूरी तरह फेक न्यूज है। कोरोना वायरस पूरे विश्व में महामारी के रूप में घोषित है इस बीच इस तरह से गलत खबर अपलोड कर आपत्तिजनक कृत्य किया गया है। इससे मानव जीवन और स्वास्थ्य को संकट पैदा हो सकतका है। खबर में दिखाये गये दस्तावेजों में किसी सक्षम अधिकारी की ओर से पुष्टि नहीं की गई है, जिससे इसकी प्रामाणिकता पर संदेह है।

अवस्थी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जांच की और अपराध घटित होना पाया। इस मामले में न्यूज चैनल के खिलाफ  महामारी अधिनियम 3 के अंतर्गत आईपीसी की धारा 188 व 505 (क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

यह भी देखेः वेब पोर्टल के खिलाफ एफआईआर, कोरोना टेस्ट किट सप्लाई की खबर पर सीएमएचओ की शिकायत…

ज्ञात हो कि इसी मामले में कल शाम जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत की थी, जिसके बाद अधिकारी ने सिविल लाइन थाने में एक पोर्टल के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। इसमें कांग्रेस नेता पंकज सिंह का बयान भी लिया गया था। दोनों ही शिकायतें कल दर्ज की गई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here