तखतपुर, (टेकचंद कारड़ा)। सकरी टीकाकरण केंद्र में तीसरे चरण के पहले दिन टीका लगवाने आए हितग्राहियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा की और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की सलाह दी। 29 वर्षीय दुर्गेश नंदिनी ने मुख्यमंत्री का इस टीकाकरण अभियान के लिए आभार जताया। 33 वर्षीय प्रीतम दास मानिकपुरी ने भी मुख्यमंत्री को निःशुल्क टीकाकरण कराने के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री बघेल ने अभियान में जुटे टीकाकरण टीम और टीका लगवाने वालों को बधाई दी। यह वर्चुअल चर्चा संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह एवं कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की मौजूदगी में हुई।
विधायक रश्मि सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति का टीकाकरण हो और किसी की पहाड़ का आज 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जा रहा है।
कलेक्टर के साथ निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिश एस, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी मौजूद थे।