तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)। दामाद के साथ अवैध संबंध होने की आशंका में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और दामाद पर भी जानलेवा हमला किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना तखतपुर के जूनापारा चौकी इलाके के मूर्तिपारा, शांतिपुरकी है। आरोपी चंदू मेश्राम (48 वर्ष) की बेटी का संजू भारद्वाज से प्रेम विवाह हुआ था। दूसरी जाति में शादी करने के कारण उसके परिवार को समाज से बाहर कर दिया गया था। वह दामाद और बेटी के साथ अलग रहता था। आरोपी का अपनी पत्नी अमरीका बाई (40 वर्ष) का दामाद के साथ अवैध संबंध को लेकर कई बार विवाद हो चुका था। बुधवार की रात चंदू शराब पीकर घर पहुंचा और नशे की हालत में धारदार हथियार से पत्नी पर वार किया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने दामाद पर भी हमला किया, इससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है।

हमले के बाद आरोपी संजू फरार हो गया था जिसे चौकी प्रभारी मनोज शर्मा ने अपनी टीम के साथ खोजकर गिरफ्तार कर लिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here