समाचार स्त्रोत ः न्यू पॉवर गेम
बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को दोपहर दिल्ली से सूबे के वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा को फोन कर उनकी पत्नी विमला शर्मा के स्वास्थ्य के बारे में बात की और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।
करीब पांच मिनट की बातचीत में मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कि उन्हें इलाज के लिए कहीं बाहर ले जाने की जरूरत तो नहीं है। उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री कल दो दिन के प्रवास पर दिल्ली गए थे। दिल्ली में आज उनका व्यस्त कार्यक्रम होने के बाद भी जैसे ही पता चला तुरंत छत्तीसगढ़ भवन से उन्होंने नथमल शर्मा को फोन लगवाकर बात की।
नथमल शर्मा की पत्नी 13 जुलाई से रायपुर के एमएमआई अस्पताल के आईसीयू में भरती हैं। उन्हें किडनी का इंफेक्शन है।
नथमल शर्मा बिलासपुर देशबंधु के 20 साल से अधिक समय तक एडिटर रहे। फिलहाल, वे सांध्य दैनिक ईवनिंग टाईम्स के संपादक,प्रकाशक हैं।