रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से विभिन्न कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे से एक बजे तक दुर्ग जिले के पाटन में आयोजित स्वामी आत्मानंद जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर एक बजे से 1.10 बजे तक गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे.इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश दोपहर 1.10 बजे से 1.20 बजे तक मोर बिजली एप का शुभारंभ करेंगे. साथ ही दोपहर 1.25 बजे सरगुजा जिले के अंतर्गत विकास तथा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे.सीएम भूपेश शाम 5 बजे से 6 बजे तक नरवा विकास योजना 2020-21 का शुभारंभ करेंगे. वे इसके पश्चात् शाम 6 बजे से 6.30 बजे तक विवेकानंद विद्यापीठ कोटा रायपुर द्वारा आयोजित स्वामी आत्मानंद स्मृति राष्ट्रीय वेबीनार कार्यक्रम में शामिल होंगे.स्वामी आत्मानंद की जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में मानव सेवा एवं शिक्षा संस्कार की अलख जगाई. छत्तीसगढ़ उनकी कर्मभूमि रही है. स्वामी आत्मानंद ने शहरी और आदिवासी क्षेत्र में बच्चों में संस्कार, युवकों में सेवा भाव और बुजुर्गों में आत्मिक संतोष का संचार किया. स्वामी विवेकानंद के विचारों का भी उन पर भी गहरा असर हुआ और उन्होंने अपना पूरा जीवन दरिद्रनारायण की सेवा में बिता दिया.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वामी आत्मानंद के आदर्शों और विचारों के अनुरूप अनुसूचित जाति-जनजाति क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए विशेष ध्यान दे रही है. स्वामी आत्मानंद जी के मानव सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्य अनुकरणीय और प्रेरणास्पद है. स्वामी आत्मानंद जी ने वनवासियों के उत्थान के लिए नारायणपुर आश्रम में उच्च स्तरीय शिक्षा केन्द्र की स्थापना की.उन्होंने आदिवासियों के सम्मान एवं उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए अबूझमाड़ प्रकल्प की स्थापना की. नारायणपुर में वनवासी सेवा केन्द्र प्रारंभ कर वनवासियों की दशा और दिशा सुधारने के प्रयास किए.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here