श्रमिकों के साथ भोजन किया, सेल्फी ली, पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की सराहना

बिलासपुर। केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने 10 अप्रैल को दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कोयला खनिकों को “देश के असली ऊर्जा योद्धा” बताते हुए उनके समर्पण की सराहना की।

गेवरा हाउस में CISF की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया गया। इसके बाद मंत्री ने खदान के ऑपरेशन प्वाइंट का दौरा किया, जहां उन्हें कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने महिला सहित कोयला खनिकों को सम्मानित किया और उनके कठिन परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि “कोयला उत्पादन में जुटे ये कर्मठ श्रमिक भारत की ऊर्जा सुरक्षा की रीढ़ हैं।”

मंत्री ने खुद खदान में उतरकर 42 क्यूबिक मीटर की विशाल खुदाई मशीन और 240 टन क्षमता वाले डंपर जैसे अत्याधुनिक यंत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लास्ट-फ्री सतही खनन तकनीक से कोयला निकासी और फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी के अंतर्गत बनाए गए अत्याधुनिक साइलो केंद्र का अवलोकन किया।

उन्होंने मशीनों में कार्यरत ऑपरेटरों से सीधा संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मंत्री ने खनिकों के साथ कैंटीन में बैठकर भोजन किया और सेल्फी भी ली, जिससे श्रमिकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

इसके अलावा उन्होंने जापानी मियावाकी तकनीक से बनाए गए वृक्षारोपण स्थल का भ्रमण कर पौधारोपण किया और कर्मचारियों के लिए निर्मित कल्याण मंडप का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मंत्रालय और SECL की कर्मचारी कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

अपने उद्बोधन में मंत्री ने कहा कि देश की 70% से अधिक बिजली उत्पादन कोयले पर आधारित है, इसलिए कोयला क्षेत्र का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने खनन कार्यों को सतत और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए प्रयासों को तेज़ करने और बंद हो रही खदानों के लिए स्पष्ट कार्य योजना अपनाने की बात कही।

उन्होंने कहा, “गेवरा केवल एक खदान नहीं, बल्कि देश का गर्व है। भोजन का इंतजार किया जा सकता है, लेकिन बिजली का नहीं। और यह सुनिश्चित करने वाले हमारे कोयला योद्धा हैं।

इस दौरान कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी.एम. प्रसाद, कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी.पी. पाटी, SECL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हरीश दुहन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मंत्री के साथ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here