कलेक्टर ने तीनों प्रस्तावित स्कूलों का निरीक्षण कर आयुक्त व डीईओ को दिया निर्देश

बिलासपुर। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज शहर में प्रस्तावित तीनों अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया और उनमें अत्याधुनिक सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश नगर निगम आयुक्त तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।

डॉ. मित्तर ने आज लाला लाजपत राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,  उच्चतर माध्यमिक शाला मंगला और तारबाहर स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों में बेहतर वातावरण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य पर जोर दिया।

उन्होंने विद्यार्थियों को सर्व सुविधा युक्त लाईबे्ररी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की भांति सभी सुविधाएं बच्चों को दिया जाना अनिवार्य है ताकि उनका सर्वागींण विकास हो सके। उन्होंने आधुनिक प्रयोगशाला निर्माण पर भी जोर दिया। पर्याप्त कम्प्यूटरों के साथ इंटरनेट, शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था, लाईब्रेरी, सीसीटीवी कैमरा, किताबों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी उन्होंने दिया। कलेक्टर ने स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने कहा। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.भार्गव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here