उप मुख्यमंत्री के जनदर्शन में पहुंचे आम लोगों ने रखी मांग
बिलासपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी। नेहरू चौक स्थित निवास में उनसे मिलने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जनदर्शन में अलग-अलग समस्याओं को लेकर लगभग 200 आवेदन उनको दिये गए।
जांजगीर जिले के बुढ़ादेव आदिवासी समाज सेवा समिति रूप में संगठित सबरिया जाति के लोगों ने गोंड जाति की मान्यता दिलाने संबंधी आवेदन उप मुख्यमंत्री को दिया है। उन्होंने कहा कि सब्बल लेकर मेहनत मजदूरी करने के कारण बोल-चाल की भाषा में हमें सबरिया कहा जाने लगा। शिक्षा के अभाव में राजस्व अभिलेख में भी सबरिया का प्रयोग हो गया है जिसके कारण हमें गोंड जाति नहीं माना जा रहा है और आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि हम अत्यंत पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजेार हैं। गोंड जाति में सम्मिलित किये जाने की मांग समिति के सदस्यों द्वारा की गई । उप मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया।
अंतरराष्ट्रीय कत्थक नृत्यांगना वासंती वैष्णव ने जनदर्शन में कलाकारों के लिए बिलासपुर में रियायती दर पर सभागार उपलब्ध कराने की मांग की। विकासखण्ड मस्तूरी के किसानों ने ग्राम पंचायत पचपेड़ी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा। मुंगेली जिले के सुरीघाट निवासी सत्यप्रकाश गेंदले ने अनुकंपा नियुक्ति में देरी होने की शिकायत की। जनदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों से उप मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट करने व विभिन्न कार्यक्रमों में आमंत्रण के लिए भी जिले के स्थानीय व अन्य जिलों के लोग पहुंचे।