बिलासपुर। भाजपा महिला मोर्चा की हुंकार रैली और इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के शामिल होने पर तंज कसते हुए शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि वे केवल टीवी सीरियल की तरह एक रोल अदा कर रही हैं।

पांडेय ने कहा कि ईरानी को बिलासपुर में हुए नसबंदी कांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए हुंकार रैली करनी चाहिए। जिससे मृतक महिलाओं को न्याय मिल सकेगा। छत्तीसगढ़ में 15 साल सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में नसबंदी, गर्भाशय और आंख फोड़वा कांड हुए लेकिन तब भाजपाई चुप्पी साधे रहे। जब पेट्रोल-डीजल के कम थे तब महंगाई के नाम पर स्मृति ईरानी सिलेंडर सिर पर उठाकर हाय तौबा कर रहीं थीं। आज जब सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल का दाम आसमान पर है तो चुप्पी साधे हुए हैं। महंगाई चरम पर है पर भाजपाई नहीं बोल रहे हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here