उड़ान योजना के तहत महानगरों के लिए विमान सेवा देने की मांग, केंद्र पर उपेक्षा का आरोप
बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को बिलासपुर की जायज मांगों के लिए जगाने के लिए राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम बनाया है। इसके लिए समिति का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल इसी माह रायपुर जाएगा।
समिति ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री बिलासपुर की मांग पर बेरुखी रखे हुए हैं। वे बिलासपुर के सांसद आदि को भी मिलने का समय नहीं दे रहे हैं। बिलासपुर से हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली आदि की उड़ानों के लिए इन हवाई मार्गों का उड़ान योजना में शामिल होना आवश्यक है, परन्तु लगातार चार साल से इस मांग पर केंद्र सरकार का रुख अच्छा नहीं रहा। अलायन्स एयर कंपनी ने बिना किसी कारण के बिलासपुर भोपाल और अब बिलासपुर इंदौर उड़ान बंद कर दी है। अलाइंस एयर एक सरकारी कंपनी है और केंद्र सरकार की योजना ही नए शहरों को हवाई सुविधा देना है। परन्तु अलायन्स एयर उसमें पलीता लगा रही है। बिलासपुर भोपाल फ्लाइट उड़ान योजना के तहत संचालित थी जिसे एक साल पहले बंद नहीं किया जा सकता था परन्तु उसे केवल 5 महीने में बंद किया गया। इसके अलावा दिल्ली मार्ग का यात्रा किराया भी मनमाने तरीके से बढ़ाया जा रहा है, जिसके कारण इन उड़ानों में भी यात्रियों की कमी हो रही है। कुल मिलकर बिलासपुर एयरपोर्ट को असफल करने की साजिश चल रही है।
आज के महाधरने में अभिषेक चौबे, बद्री यादव, महेश दुबे टाटा, समीर अहमद, अनिल गुलहरे, कमल सिंह ठाकुर, राकेश शर्मा, शंकर परिहार, कृष्णा शर्मा, संतोष पीपलवा, दीपक कश्यप, मनोज श्रीवास, चंद्र प्रकाश जायसवाल, सीएल मीणा, प्रकाश बहरानी, अमर बजाज, अशोक भंडारी, चंद्र प्रदीप बाजपेई, रशीद बख्श, संजय पिल्ले और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।