मस्तूरी थाने में 3 दिन पहले ही दर्ज हुई थी गुम इंसान की रिपोर्ट

बिलासपुर। मथुरा में मिले एक अज्ञात शव की पहचान 20 साल पुरानी कमीज से हुई। मृतक के शव को लेने के लिए उनके परिजन मथुरा रवाना हो गए हैं।
रविवार दो जून को मथुरा यूपी के रिफाइनरी थाने की प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस ट्विंकल जैन ने बिलासपुर के प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार से संपर्क किया और बताया कि उनके क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला है। उसकी कमीज में विक्रम टेलर बीएसपी का स्टिकर लगा हुआ है। बीएसपी से अंदाजा लगा कि यह बिलासपुर का दर्जी हो सकता है। पुलिस ने खोजबीन की तो कोतवाली थाना इलाके में विक्रम टेलर दुकान का पता चल गया। विक्रम की दुकान पर पुलिस पहुंची तो बंद मिली। फिर उसका फोन नंबर हासिल किया गया और थाने बुलाया गया। विक्रम ने बताया कि उसने इस शर्ट की करीब 20 साल पहले सिलाई की थी।  मगर वह ग्राहक का नाम नहीं बता पाया। यह तय हो जाने के बाद कि मथुरा में मिला शव बिलासपुर के किसी व्यक्ति का है तो शव की पहचान के लिए उसकी फोटो जिले के विभिन्न थानों में भेजी गई। काफी मशक्कत के बाद उसकी पहचान मल्हार चौकी के मटिया गांव के 75 वर्षीय गजबदन सिंह के रूप में हुई। मस्तूरी थाने में 31 मई को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। वह घर से मथुरा घूमने जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों को उसका शव मिलने की जानकारी दी गई। वे शव को लेने मथुरा निकल गए हैं।
पूरी कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार और  ट्विंकल जैन के अलावा कोतवाली थाने के निरीक्षक विजय चौधरी की टीम का विशेष योगदान रहा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here