22 अधिकारी, कर्मचारियों का सैम्पल टेस्ट के लिये भेजा गया

बिलासपुर । उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने पर केन्द्रीय जेल में हड़कम्प मचा हुआ है। आज जेल में 22 अधिकारियों, कर्मचारियों का सैम्पल लिया गया है। उसके बैरक के कैदियों का पीसीआर टेस्ट किया गया है।

जिस 40 वर्षीय कैदी को कोरोना संक्रमित पाया गया है वह सन् 2016 से जेल से बाहर नहीं निकला है। अनुमान लगाया गया है कि वह जेल के भीतर पहुंचे किसी कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आया होगा, जिसका समय पर पता नहीं चल सका। दो दिन पहले कैदी को बुखार व छाती में दर्द होने की शिकायत मिली थी इसके बाद उसका स्वैब सैम्पल लिया गया था। इसके बाद उसे बैरक से निकालकर अलग सेल में रखा गया था। आज उसे कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कैदी के सम्पर्क में आये जेल के 17 स्टाफ होम क्वारांटीन कर दिये गये हैं। साथ ही करीब दो दर्जन कैदी आइसोलेशन पर रखे गये हैं।

एक दूसरे केस में पुराना पावर हाउस तोरवा के एक सैलून में काम करने वाले दो युवकों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके सम्पर्क में बीते कुछ दिनों के भीतर दर्जनों लोग आये थे। अब उन सब का पता लगाकर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। ये दोनों युवक अपना सैम्पल देने के बाद भी सैलून में काम कर रहे थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here