बिलासपुर। जिले में आज एक ही दिन में कोरोना संक्रमित 42 मरीज मिले हैं। शाम को 6 बजे रायपुर एम्स की ओर से जारी सूची में बिलासपुर से कुल चार ही मरीज थे लेकिन देर रात जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से 87 नये और एम्स रायपुर से पांच नये मरीजों की सूची जारी की गई। इसमें बिलासपुर के 38 और मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें एनटीपीसी सीपत टाउनशिप के चार डॉक्टर भी शामिल हैं। आज की पहली सूची में एक नायब तहसीलदार में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

बिलासपुर में अब तक 106 मामले सामने आज चुके हैं जो अब बढ़कर 148 पहुंच गया है। सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों का मस्तूरी, बिल्हा और सीपत के क्वारांटीन सेंटर्स से मिलना बताया गया है जिनमें 29 पुरुष तथा 13 महिलायें हैं। संक्रमितों में कुछ बच्चे हैं। सूची के अनुसार स्वास्थ्य विभाग इनकी पहचान कर बिलासपुर के कोविड तथा रेलवे अस्पताल और एम्स रायपुर में भर्ती कराने जा रहे हैं। एनटीपीसी में चार डॉक्टरों के अलावा चार कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

 

 

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here