बिलासपुर। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गये युवक का शव 24 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है।

सरजू बगीचा निवासी आयुष सोनी (19 वर्ष) शनिवार की सुबह अपने दोस्त प्रवीण रजक का जन्मदिन मनाने के लिये अन्य 14 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिये अरपा नदी के देवरीखुर्द स्थित चेकडेम गया था। सभी वहां कार में पहुंचे थे। इन लोगों ने वहां खाना बनाकर खाया और उसके बाद नहाने के लिये चेक डैम में उतर गये। नहाने के बाद सभी लोग बाहर आ गये लेकिन आयुष नहीं दिखा। खोजबीन करने पर उन्हें अंदाजा लग गया कि वह डेम में डूब चुका है। घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। कल दोपहर तीन बजे से रात होते तक उसकी खोज की गई लेकिन शव नहीं मिला। आज दोपहर जेके इंजीनियरिंग कॉलेज के पास नदी में उसका शव बरामद कर लिया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here