महाप्रबंधक इटियेरा ने किया न्यू रेल क्लब ऑडिटोरियम में उद्घाटन
बिलासपुर। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्थानों में योग शिविर व योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
प्रातः 06.30 बजे न्यू रेल क्लब ऑडिटोरियम तितली चौक में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने किया । इसके पश्चात योग शिक्षक एल पी नायक के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर सहित अधिकारियों, कर्मचारियों उनके परिजनों एवं स्कूली बच्चों ने योगाभ्यास किया । इस अवसर पर योग की बारीकियां बताई गईं एवं योग से शरीर और मन में पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई ।योग दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, नागपुर और रायपुर में योग-आसन का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक इटियेरा ने सभी को सोच में संतुलन बनाए रखने, कर्तव्य निर्वहन, कुटुंब और कार्य के प्रति, समाज व समूचे विश्व में शांति, स्वास्थ्य व सौहार्द के प्रति कृत संकल्पित रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्टेशनों तथा गाडियों में योग संबंधित पामलेट एवं पोस्टर आदि का वितरण कर यात्रियों में योग के प्रति जागरूकता प्रसार किया गया।