बहतराई स्टेडियम में एक हजार से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास, ब्लॉक- गावों में भी हुए कार्यक्रम

बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहतराई स्टेडियम में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास किया। स्वयं और समाज के लिए योग थीम पर दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। 
जिला स्तरीय इस योगाभ्यास कार्यक्रम में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, रामदेव कुमावत, संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने भी योगाभ्यास किया। हजारों की संख्या में बच्चों एवं नागरिकों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी दीदी मंजू सहित अन्य योग प्रशिक्षकों, योगाचार्यों के मागदर्शन में प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, ताड़ासन, वक्रासन, प्राणायाम जैसे अनुलोम विलोम, कपालभाति, भुजंगासन, भ्रामरी जैसे आसानों का अभ्यास एवं ध्यान किया गया।
कार्यक्रम में  केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि नियमित रूप से योग करने पर शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जीवन को सही दिशा देने के लिए योग, ज्ञान एवं ध्यान आवश्यक है। आज पूरा विश्व योग अपना रहा है और उसे अपने जीवन में निरंतर अपनाने की आवश्यकता है। इस अवसर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, एडीएम आरए कुरुवंशी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, विभिन्न योग संस्थाओं के प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी विकासखण्डों, नगरीय निकायों में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here