बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि बिलासपुर से हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए एलायंस एयर और फ्लाई बिग के अलावा अन्य एयरलाइंस को भी आमंत्रित किया जाए। समिति ने सुझाव दिया है कि उद्योग स्थापना के लिए आयोजित होने वाली इन्वेस्टर मीट की तर्ज पर एक एयरलाइन मीट आयोजित की जाए, जिसमें बिलासपुर समेत अंबिकापुर और जगदलपुर से नई उड़ानें शुरू करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएं।

एलायंस एयर पर सवाल और नए विकल्प की मांग

समिति ने कहा कि एलायंस एयर ने प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान बिलासपुर से विशेष उड़ान का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया। इसके अलावा विंटर शेड्यूल में स्वीकृत बिलासपुर-हैदराबाद सीधी उड़ान भी एयरक्राफ्ट की कमी के कारण शुरू नहीं हो सकी। समिति ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि एलायंस एयर और फ्लाई बिग के सीमित संसाधनों को देखते हुए अन्य एयरलाइंस को बुलाकर प्रतिस्पर्धा बढ़ाई जाए।

हवाई सेवाओं के विस्तार की आवश्यकता

समिति ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ के हवाई अड्डों, विशेषकर बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर से उड़ानों के विस्तार के लिए राज्य सरकार को सक्रिय पहल करनी चाहिए। फ्लाई बिग द्वारा संचालित अंबिकापुर उड़ान का हवाला देते हुए समिति ने कहा कि यह एयरलाइन छत्तीसगढ़ में नई उड़ानें देने में सक्षम नहीं है।

एयरलाइन मीट आयोजित करने की मांग

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार बिलासपुर में एयरलाइन मीट आयोजित करे, जहां विभिन्न एयरलाइंस को नई उड़ानें शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। समिति ने इस मीट के माध्यम से छत्तीसगढ़ के हवाई अड्डों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की मांग की।

धरना प्रदर्शन जारी

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महाधरना रविवार को भी जारी रहा। धरने में पूर्व महापौर राम शरण यादव समेत अनिल गुलहरे, बद्री यादव, रवि बनर्जी, कमल सिंह ठाकुर, समीर अहमद, नरेंद्र सोनी, डॉ. प्रदीप राही, दीपक कश्यप, देवेंद्र सिंह ठाकुर, केशव गोरख, शेख अल्फाज, पंकज सिंह, परशुराम केवट, बद्री प्रसाद केवट, मनोज तिवारी, शिव मुदलियार, रणजीत सिंह खनूजा, महेश दुबे, प्रकाश बहरानी, अशोक भंडारी, राकेश शर्मा, मोहन जायसवाल, रमाशंकर बघेल, चंद्रप्रकाश जायसवाल, आशुतोष शर्मा, मोहसिन अली, अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here