पूर्व विधायक पांडेय ने कलेक्टर को लिखा पत्र

बिलासपुर। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि मेलापारा में तोड़फोड़ से बेघर हुए सभी परिवारों को आवास उपल्ध कराया जाए।
पांडेय ने लिखा है कि भाजपा सरकार द्वारा बिलासपुर के मेलापारा में चलाए गए तोड़फोड़ अभियान के कारण अनेक गरीब परिवार बेघर हो गए हैं। प्रशासन और यहाँ तक कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद इन बेघर परिवारों की समस्या का समाधान नहीं किया गया है। कई गरीब भाई-बहन फोन करके अपनी समस्या मुझे बताते हैं और कई लोग अपनी समस्या लेकर मेरे पास आए हैं। कलेक्टर से पांडेय ने कहा कि वे  इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लें और सुनिश्चित करें कि सरकार इन परिवारों को आवास उपलब्ध कराए। उन्होंने कलेक्टर से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here