कोरबा। कोरबा के रजगामार क्षेत्र में SECL कॉलोनी में रहने वाली 42 वर्षीय सीमा पटेल की उसके कथित प्रेमी गुमा उरांव ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह घटना बुधवार देर रात की है, जब सीमा के घर पहुंचे गुमा से किसी बात पर विवाद हो गया और गुस्से में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
रात में हुआ विवाद, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
सीमा पटेल, जो दो साल पहले अपने पति को खो चुकी थी, अपने दो बच्चों के साथ SECL कॉलोनी के मकान नंबर M-763 में रह रही थी। पति की मौत के बाद से ही उसका 29 वर्षीय युवक गुमा उरांव से प्रेम संबंध था। बुधवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो इतनी बढ़ गई कि गुमा ने घर में रखी कुल्हाड़ी से सीमा पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गया।
बेटी ने देखा खौफनाक मंजर
घटना के समय सीमा के बच्चे अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। बेटी को अंदेशा हुआ कि घर में कुछ गड़बड़ है, इसलिए रात करीब ढाई बजे वह मां के कमरे में गई। वहां का नज़ारा देखकर उसके होश उड़ गए—सीमा पटेल खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी थी। घबराए बच्चों ने तुरंत मां को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरोपी गुमा उरांव को पुलिस ने ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंधों को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या हुई है। आरोपी से पूछताछकी जा रही है।
मृतका के परिवार की स्थिति
सीमा पटेल के दो बच्चे—एक 18 वर्षीय बेटी और 16 वर्षीय बेटा है। पुलिस के अनुसार, दोनों को अपनी मां के प्रेम संबंधों की जानकारी थी। पति की मौत के बाद भी सीमा उसी मकान में रह रही थी, जहां यह वारदात घटी।