कोरबा। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में दीवारों पर लिखे धमकी भरे संदेशों ने दहशत फैला दी है। कुछ दिन पहले ही 60 वर्षीय राम सिंह कंवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद अब गांव में फिर से अज्ञात आरोपी ने दीवारों पर डरावने संदेश लिखकर अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है।
हत्या के बाद अब 5 और लोगों को मारने की धमकी
हत्या के तुरंत बाद आरोपी ने मृतक के बेटे जगदीश को जान से मारने की धमकी दी थी, जो घर की दीवार, पानी की टंकी और गांव के सार्वजनिक मंच पर लिखा गया था। अब ताजा घटनाक्रम में, आरोपी ने खुद को “कलयुग का कल्कि अवतार” बताते हुए दीवारों पर लिखा है कि राम सिंह की हत्या के बाद अब 5 और लोगों की जान ली जाएगी।
संदेश में लिखा गया है कि “अगली वारदात पकरिया में होगी” और मोनू नाम के युवक को अपना अगला निशाना बताया गया है। इतना ही नहीं, आरोपी ने गांव में शराबबंदी की मांग भी लिखी है और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि “अगर पुलिस मेरी तलाश करेगी तो उसे भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।”
गांव में दहशत, पुलिस की सख्ती बढ़ी
पहले जब दीवारों पर ये संदेश लिखे गए थे, तब गांव के लोग इसे हल्के में ले रहे थे, लेकिन अब जब दोबारा इस तरह की धमकियां दी गई हैं, तो पूरा गांव दहशत में है। खासकर मोनू नाम का युवक, जिसे खुलेआम अगला निशाना बताया गया है, डर के साये में जी रहा है।
इधर, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है। कोरबा एसएसपी ने बताया कि अपराधी की पहचान के लिए सर्विलांस और जांच टीमें सक्रिय कर दी गई हैं, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घर के बाहर सो रहे वृद्ध की हत्या?
राम सिंह कंवर अपने घर के बाहर निर्माण कार्य करवा रहे थे और उसी सामग्री की निगरानी के लिए वे बाहर सो रहे थे। तभी अज्ञात हमलावर ने रात के अंधेरे में धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। पहले तो गांव के लोगों ने इसे एक सामान्य हत्या समझा, लेकिन जब दीवारों पर धमकी भरे संदेश मिले, तब यह मामला और भी सनसनीखेज हो गया।
पुलिस अब इस पूरे मामले को किसी व्यक्तिगत रंजिश या किसी मानसिक विकृति से ग्रस्त अपराधी की करतूत के रूप में देख रही है। गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।