बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के एक गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह के परिवार को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। सरगुजा संभाग में पदस्थ डीएसपी मेखलेंद्र ने हाल ही में दूसरे समाज की युवती से शादी की थी, जिससे गांव के कुछ लोग नाराज हो गए।

इस नाराजगी का असर इतना गहरा हुआ कि ग्रामीणों ने डीएसपी के गांव में रह रहे परिजनों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। इतना ही नहीं, परिजनों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और दबाव बनाने के आरोप भी सामने आए हैं।

परिवार ने पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद कोटा थाने में शिकायत दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी अर्चना झा ने जांच की। जांच में यह बात सामने आई कि कुछ लोग डीएसपी के परिवार को धमका रहे थे और सामाजिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे थे।

जांच के आधार पर पुलिस ने वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र पाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here