तंबाकू सेवन करने वालों को खाते वक्त अच्छा फिल होता हो, लेकिन वो धीरे-धीरे वक्त से पहले मौत की तरफ बढ़ रहे होते हैं। युवा कैंसर के मरीज बन रहे हैं। अगर वो इसे नहीं छोड़ते हैं तो तस्वीरें डराने वाली हो सकती है। एक दशक पहले तक अस्पताल में तंबाकू के कारण कैंसर से पीड़ित होकर मरीजों की आने की औसत उम्र 40 साल थी। जो अब घटकर 30 साल उम्र रह गई है। यह भी कहा जा रहा है कि इसके और भी घटने की आशंका है।
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने एक डराने वाला आंकड़ा जारी किया है। उसने बताया है कि कैंसर होने की औसत उम्र 30 साल से घटकर 20 साल तक पहुंच सकती है। इससे ना सिर्फ हेल्थ का नुकसान होगा खर्च भी बढ़ेगा और फैमिली की समस्याएं भी बढ़ेंगी। अस्पताल ने बताया है कि अगर तंबाकू अभी की तरह आसानी से मिलता रहा तो ये आशंका जल्द ही पूरी होती दिखेगी। नाबालिग भी तंबाकू का कर रहे हैं सेवन
भारत में तंबाकू हर गली-कूचे में आसानी से उपलब्ध होती है। भले ही इसकी पुड़ियां या डिब्बी पर 18 साल के उम्र के बाद लोगों को देने की बात कही गई हो। लेकिन नाबालिग भी इसके आदि होते जा रहे हैं। हर दूसरा इंसान या तो गुटका चबाता नजर आ जाएगा या फिर सिगरेट का धुआं छोड़ता हुआ। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में प्रति दिन एक हजार से अधिक मरीज कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए आते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में तंबाकू के कारण कैंसर पीड़ितों की होती है। हाल ही में वहां 18 साल के एक मरीज तंबाकू की वजह से कैंसर पीड़ित हुआ और उसके मुंह का जबड़ा निकालना पड़ा। वो 12 साल की उम्र से गुटका खा रहा था। जो कैंसर की वजह बनीं। केंद्र सरकार ने उठाया सख्त कदम
हालांकि कैंसर को लेकर कई शोध हुए हैं। जिसकी वजह से इसका इलाज संभव हो गया है। लेकिन कई केस में अभी भी मरीज दम तोड़ देते हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि तंबाकू का सेवन बंद करना जरूरी है। भारत में हेल्थ मिनिस्ट्री इसे लेकर अब सख्त कदम उठाया है।इसके तहत वीडियो कंटेंट में सिगरेट, तंबाकू, गुटखा या फिर अन्य तंबाकू से बने प्रोडक्ट्स के ग्लैमरस प्रदर्शन पर सख्ती की गई है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर नोटीफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक वीडियो से पहले और बीच में कम से कम 30 सेकंड का वॉर्निंग मैसेज देना होगा। वीडियो के जिस हिस्से में तंबाकू उत्पादों को दर्शाया गया है या इस्तेमाल हो रहा है वहां लगातार “Tobacco Causes Cancer” या “Tobacco Kills” लिखा रहना होगा। इसे बड़े शब्दों में लिखना होगा।