महादेव बेटिंग एप केस में तलाश थी सौरभ आहूजा को
जयपुर के फेयरमाउंट होटल में एक शादी के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम अचानक वहां पहुंची। ये रेड महादेव बेटिंग ऐप केस से जुड़े एक वांछित आरोपी, सौरभ आहूजा, को पकड़ने के लिए थी, जो उस शादी का दूल्हा था। जैसे ही ED की टीम होटल में दाखिल हुई, सौरभ को इसकी भनक लग गई और वह मंडप छोड़कर फरार हो गया। दुल्हन और बाराती सदमे में रह गए।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से आई ED की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि सौरभ फेयरमाउंट होटल में शादी कर रहा है। जैसे ही पंडित जी ने मंत्र पढ़ना शुरू किया, ED की टीम ने छापेमारी की। सौरभ ने मौके का फायदा उठाया और भाग निकला। ED ने होटल में मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ की और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व दस्तावेज जब्त किए।
महादेव बेटिंग ऐप केस में ED पहले भी जयपुर में छापेमारी कर चुकी है। अप्रैल में एक ड्राई फ्रूट कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। इस केस में कई राज्यों में जांच चल रही है, जिसमें 573 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
इस घटना ने शादी में मौजूद मेहमानों और दुल्हन के परिवार को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर भी ये खबर तेजी से वायरल हो रही है, और लोग इस अजीबोगरीब वाकये पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।