मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक 10 वर्षीय बालिका दिशा दिवाकर की सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिरने से मौत हो गई। हादसा सोमवार की शाम को लोरमी क्षेत्र के कारीडोंगरी पुल पर हुआ, जब दिशा अपने परिवार के साथ खुड़िया डैम घूमने गई थी। वापस लौटते समय, सेल्फी खींचते वक्त अचानक दिशा का पैर फिसल गया और वह मनियारी नदी की तेज धाराओं में बह गई।

बारिश के चलते नदी उफान पर थी, जिससे दिशा का शव एक किलोमीटर दूर कांसरा एनीकट के पास झाड़ियों में फंसा मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे के कारण उसे ढूंढा नहीं जा सका।

काफी प्रयास के बाद मिला शव

घटना की सूचना मिलते ही खुड़िया चौकी पुलिस ने तत्परता दिखाई। मंगलवार की सुबह पुलिस, राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दोपहर 1:30 बजे टीम ने दिशा का शव बरामद किया। इस दौरान नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सोनी और पुलिस टीम ने ऑपरेशन की निगरानी की। गोताखोरों की मदद से दिशा को ढूंढने की कोशिश की गई।

लगातार चेतावनी के बावजूद खतरे की अनदेखी

18 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने दिशा का शव कांसरा एनीकट से बरामद किया। लेकिन इस दर्दनाक घटना के बावजूद, लोग उफनती नदियों और नालों के पास सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। मुंगेली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सभी नदियां और नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि लोग ऐसे खतरनाक इलाकों से दूर रहें, परंतु इसके बावजूद भी कई लोग जोखिम उठा रहे हैं।

परिवार के लिए अपूरणीय क्षति

दिशा दिवाकर, पंडरिया थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव की निवासी थी। घटना के वक्त वह अपने पिता के साथ राजीव गांधी जलाशय घूमने गई थी। घर लौटते वक्त कारीडोंगरी पुल पर उसने सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव और फिसलन के कारण वह नदी में गिर गई। 18 घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here