कोरबा। शहर के व्यस्त इलाके में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर दो बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुआ और घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई।
एक बाइक में सवार दो की मौत
हादसे में मरने वालों में रामपुर निवासी मनोज गिरी और निहारिका क्षेत्र के शिवकुमार शामिल हैं। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग भी घायल हो गए, जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी
मंगलवार रात करीब 8.20 बजे निहारिका से कोसाबाड़ी की ओर जा रही कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
ड्राइवर ने किया सरेंडर
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर, जो कि CSEB कर्मी का बेटा है, ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई है। SP ने बताया कि ड्राइवर नशे में था या नहीं, इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।