बेलतरा में यूपी के सीएम की चुनावी सभा, विधायक ने स्वागत में निकाली बुलडोजर रैली
बिलासपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर बनने की खुशी मुझे अयोध्या से अधिक छत्तीसगढ़ में दिखाई देती है, वह इसलिये कि सबसे पहले खुशियां ननिहाल में मनाई जाती है और यह श्रीराम का ननिहाल है। यहां के कण-कण में राम की स्मृतियां छिपी हुई हैं, मगर ये कांग्रेस के लोग कहते हैं कि राम तो हैं ही नहीं, और जब अयोध्या में राम मंदिर बन गया तो कहते हैं कि राम तो सबके हैं। ये कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, इसे समझने की आवश्यकता है।
