बिलासपुर। रेलवे मंडल वाणिज्य विभाग के आठ कर्मचारियों को टिकट चेकिंग अभियान में उतकृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।

गुरुवार को सुषमा मुदलियार टीटीआई बिलासपुर, शेख नवाब अली टीई शहडोल, एम.के.लहरे टीटीई बिलासपुर, जसवंत सिंह टीटीआई बिलासपुर,  आर.के.आजाद टीई अनूपपुर, लाल्टू दास टीई ब्रजराजनगर, अशोक साहू टीई ब्रजराजनगर एवं व्ही.अनंत रमन टीई बिलासपुर को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समन्वय के पुलकित सिंघल ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इन कर्मचारियों ने पिछले माह हुए प्रतिदिन टिकट चेकिंग से आय अर्जित करने में महत्वपूर्ण निभाई।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here