22 जुलाई की शाम बावरा मन के फेसबुक मंच पर खास महफिल सजेगी

बिलासपुर। बावरा मन के वर्चुअल मंच पर मुकेश के सदाबहार गीतों का कारवां एक बार फिर से चलेगा। बुधवार 22 जुलाई को संध्या 7.30 बजे से बावरा मन के फेसबुक लाइव में गायक मुकेश के जन्मदिन के अवसर पर उनके पुराने और मधुर गीतों की याद राजेश दुआ और अंचल शर्मा ताज़ा करेंगे। मुकेश-लता के युगल गीतों में ज्योति शर्मा भी शामिल होंगी। दुआबाबा के नाम से मुकेश के गीत गाने वाले राजेश दुआ वरिष्ठ पत्रकार और सांस्कृतिक संस्था ‘बावरा-मन’  के सचिव भी हैं। मुकेश जी की दिलकश आवाज को अंचल शर्मा ने देश भर में अनेक प्रतिष्ठित मंचों में प्रस्तुत कर प्रशंसा बटोरी है।

बावरा मन के अध्यक्ष रामा राव ने बताया कि 22 जुलाई को मुकेश जी के जन्मदिन पर उनके गीतों को प्रस्तुत कर एक आदरांजलि अर्पित की जायेगी।

मुकेश जी ने 200 से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी। अपनी आवाज से सबके दिलों पर छाने वाले मुकेश फिल्मफेयर पाने वाले पहले पुरुष गायक थे। उन्हें वर्ष 1959 में आई फिल्म ‘अनाड़ी’ के गाने ‘सब कुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर के पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके बाद उन्हें 1970 में फिल्म ‘पहचान’ के गाने ‘सबसे बड़ा नादान वही है’, 1972 में फिल्म ‘बेइमान’ के गाने ‘जय जय बोलो बेइमान की जय बोलो’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। सिर्फ यहीं नहीं उन्हें 1974 में फिल्म ‘रजनीगंधा’ के गाने ‘कई बार यूं भी देखा है’  के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

बावरा मन के अध्यक्ष रामा राव ने बताया कि नीचे दिए जा रहे लिंक को लाइक कर इस ‘आदरांजलि’ कार्यक्रम का आनंद उठा जा सकेगा।

https://www.facebook.com/BAWARAMANN2019/

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here