बाल्कोनगर, कोरबा। बाल्को के सतनाम नगर मोड़ के पास दो बाइक आपस में टकरा गए। इससे सड़क पर गिरे एक किशोर को सामने से आ रहे ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना में 4 अन्य सवार घायल हो गए हैं।

घटना बुधवार की रात की बताई गई है। रिग रोड पर भदरापारा सतनाम नगर के अंबेडकर चौक पर नशे में धुत एक बाइक चालक तेज रफ्तार में सामने से आ रहे दूसरी बाइक से टकरा गया। इनमें से एक बाइक पर सवार कैलाश आदिले उछलकर सड़क से नीचे गिर गया। इसी दौरान गुजरे एक ट्रेलर उसे रौंदते हुए भाग निकला। एक बाइक पर तीन तथा दूसरी पर 2 लोग सवार थे। हादसे में अन्य सभी चार घायल हो गए। डायल 112 की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जिस बाइक पर 3 लोग सवार थे, उसका चालक नशे की हालत में था। कुचलकर भागने वाले ट्रेलर की भी जानकारी अभी नहीं मिली है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here