बिलासपुर, 6 जुलाई। रेल प्रशासन के द्वारा रायपुर एवं कोरबा के बीच एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह ट्रेन अगले आदेश तक सप्ताह में चार दिन चलेगी। ट्रेन रायपुर से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 08249 नंबर के साथ 7 जुलाई से चलेगी। विपरीत दिशा में भी कोरबा से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार शनिवार एवं रविवार को 08250 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 8 जुलाई से दी जा रही है। रायपुर कोरबा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन रायपुर से शाम 18:00 बजे छूटेगी। इसके तिल्दा से छूटने का समय 18.31 भाटापारा का समय 18.53 बिलासपुर का 19.50 अकलतरा का 20.22 जांजगीर नैला का 20.42 चांपा का 20.56 व कोरबा पहुंचने का समय 21.45 रखा गया है। निर्धारित दिनों में कोरबा से यह ट्रेन सुबह 6.35 को छूटेगी। 7.17 को चांपा, 7.28 को जांजगीर-नैला, 7.42 को अकलतरा, 8.30 को बिलासपुर, 9.15 को भाटापारा, 9.30 को तिल्दा से छूटकर सुबह 10.35 को रायपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 पावरकार, 4 चेयरकार, 1 एसी चेयरकार एवं 6 सामान्य सहित कुल 13 कोच रहेगी। गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here