चुनाव आयोग को भेजी शिकायत, परिणाम को बताया जनता की इच्छाओं के खिलाफ
दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को इसे जनता की इच्छाओं के खिलाफ बताया। पार्टी ने आरोप लगाया कि वोटों की गिनती के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) की कार्यप्रणाली में गड़बड़ी की गई और भाजपा ने जनादेश को हेरफेर कर अपने पक्ष में मोड़ा है।
कांग्रेस महासचिव और संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “हमने कम से कम तीन जिलों – हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत – से बहुत गंभीर शिकायतें प्राप्त की हैं, जिनमें ईवीएम की कार्यप्रणाली और वोटों की गिनती में अनियमितताएं शामिल हैं। हमने चुनाव आयोग को इस बारे में सूचित किया है और उनसे लगातार संपर्क में हैं। हमारी शिकायत का जवाब मिला है, जिसका हमने जवाब भी दिया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इन सभी मामलों को एकत्रित करके एक समेकित रूप में चुनाव आयोग के सामने प्रस्तुत करेंगे।”
ये पहली बार है जब कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी आधिकारिक तौर पर चुनावों में धांधली के आरोप लगा रही है। भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत ही बुरा समय। चुनाव आयोग को चाहिए कि जल्द से जल्द इस मामले पर सफाई दे। pic.twitter.com/lVzM67FqxS
— MANJUL (@MANJULtoons) October 8, 2024
चौंकाने वाले और अप्रत्याशित परिणाम
रमेश ने कहा कि हरियाणा के परिणाम पूरी तरह से अप्रत्याशित हैं और जमीनी हकीकत के बिल्कुल विपरीत हैं। उन्होंने कहा, “जो परिणाम सामने आए हैं, वे उस वास्तविकता को बिल्कुल नहीं दर्शाते जो हमें चुनाव प्रचार और आम जनमानस में देखने को मिली थी। यह परिणाम जनादेश का उल्लंघन है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को तोड़ने का प्रयास है।”
ईवीएम में गड़बड़ी और गिनती की प्रक्रिया पर सवाल
कांग्रेस ने ईवीएम के कामकाज और गिनती की प्रक्रिया पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। जयराम रमेश ने यह भी बताया कि पूरे दिन चुनाव आयोग से इस विषय पर बातचीत चलती रही। रमेश ने आरोप लगाया कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से सबसे अधिक शिकायतें मिली हैं, जहां ईवीएम में तकनीकी खामियों के चलते वोटों की गिनती में गड़बड़ियां हुईं। कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिन्हें अब चुनाव आयोग तक पहुंचाया जा रहा है।
वेबसाइट अपडेट में देरी पर भी सवाल
कांग्रेस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर परिणामों के अपडेट में देरी को भी लेकर सवाल उठाए। रमेश ने एक पत्र के माध्यम से चुनाव आयोग से इस देरी के बारे में स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने लिखा, “सुबह 9 बजे से 11 बजे तक के बीच परिणामों के अपडेट में असामान्य देरी हुई। इस दौरान सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलने लगी, जिससे जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हुई।” उन्होंने आयोग से तुरंत सटीक और सही आंकड़े वेबसाइट पर उपलब्ध कराने की अपील की ताकि गलत सूचना और दुर्भावनापूर्ण नैरेटिव को रोका जा सके।
कांग्रेस की शुरुआती बढ़त, भाजपा ने की वापसी
मंगलवार को जब वोटों की गिनती शुरू हुई, तो कांग्रेस को शुरुआती रुझानों में बढ़त मिली। इससे पार्टी के दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित कार्यालयों में जश्न का माहौल बन गया। लेकिन दोपहर बाद भाजपा ने जोरदार वापसी करते हुए 39 सीटों पर जीत दर्ज की और 10 सीटों पर निर्णायक बढ़त बना ली। भाजपा के 46 सीटों का बहुमत पार करने की संभावना जताई जा रही है।
पवन खेड़ा का बयान, “हम लड़ाई जारी रखेंगे”
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी चुनाव परिणामों पर सवाल उठाए और कहा कि पार्टी इस लड़ाई को अंतिम निष्कर्ष तक ले जाएगी। उन्होंने कहा, “हमने हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत से कई गंभीर शिकायतें प्राप्त की हैं। हमारे उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष शिकायतें दर्ज की हैं। अब हम इन शिकायतों को चुनाव आयोग तक ले जाएंगे। यह लड़ाई तब तक चलेगी जब तक हमें न्याय नहीं मिलता।”
भाजपा की प्रतिक्रिया का इंतजार
कांग्रेस द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर भाजपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।