कोरबा (छत्तीसगढ़)। जिले के पसान थाना क्षेत्र में महतारी वंदन योजना के तहत मिले 1000 रुपये को लेकर विवाद में पति ने पत्नी की जान ले ली।

शराब पीने के बाद हुआ विवाद

महतारी वंदन योजना के तहत मिले 1000 रुपये पति महिपाल धुनुहार और उसकी पत्नी सुन्नी बाई ने बैंक से निकाले। इसमें से 200 रुपये खर्च कर दोनों ने शराब खरीदी और पीने बैठे। इसके बाद जब सुन्नी बाई ने अपने पति से बचे हुए 800 रुपये मांगे, तो पति ने उसे लौटाने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया।

मुक्कों से वार में गई जान

विवाद इतना बढ़ गया कि नशे में धुत महिपाल ने पत्नी के सिर और चेहरे पर मुक्कों से जमकर वार कर दिया। गंभीर चोटों के चलते सुन्नी बाई बेहोश हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी और सुन्नी बाई को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी पति गिरफ्तार

पसान पुलिस ने घटना के बाद आरोपी महिपाल धुनुहार को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here