बिलासपुर। फर्जी डिग्री बांटने के आरोप से घिरे मैट्स यूनिवर्सिटी और आईएसबीएम को जवाब दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट ने अंतिम मोहलत दी है। अब इस मामले की सुनवाई 2 नवंबर को होगी।

ज्ञात हो कि रायपुर के संजय अग्रवाल ने हाईकोर्ट में याचिका जनहित दायर कर कहा है कि इन दोनों शैक्षणिक संस्थानों से फर्जी डिग्री जारी होने के पुख्ता सबूत होने के बावजूद उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उनकी शिकायत पर एक आईएएस अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कराई गई थी। इस जांच में सभी आरोप सही पाये गए थे। इस जांच की रिपोर्ट भी याचिका के साथ पेश की गई है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए उच्च शिक्षा विभाग व अन्य संबंधितों के साथ दोनों विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इसमें अब तक दोनों विश्वविद्यालयों ने जवाब दाखिल नहीं किया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here