बिलासपुर, 3 जुलाई। जिला बिलासपुर में खरीफ वर्ष 2021 में सहकारी क्षेत्र में 27400 टन एवं निजी क्षेत्र में 47700 टन उर्वरक वितरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विरूद्ध अभी तक सहकारी क्षेत्र में 18847 टन एवं 28946 टन निजी क्षेत्र में भंडारित किया जाकर सहकारी क्षेत्र में 10754 टन एवं निजी 9678 टन कुल 20432 टन उर्वरकों का वितरण किया जा चुका है। खरीफ वर्ष 2021 में कृषकों के लिए उर्वरकों का उर्वरकवार अधिकतम दर समस्त कर सहित नीम कोटेड यूरिया 266.50 पैसे (प्रति बोरी वजन 45 किलो), डीएपी रू 1200 (प्रति बोरी 50 किलो), एनपीके 12ः32ः16, रू. 1747 (प्रति बोरी वजन 50 किलो), पोटाश-रू 1000 (प्रति बोरी वजन 50 किलो प्रति बोरी), एस.एस.पी. 8 पावडर), रू 375 (प्रति बोरी वजन 50 किलो), एस.एस.पी. (दानेदार), रू 406 (प्रति बोरी वजन 50 किलो) जिंककेटेड एस.एस.पी. 8 (पावडर), रू 391 (प्रति बोरी वजन 50 किलो) शासन द्वारा निर्धारित है। सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं से उर्वरक खरीदी से किसान भाई क्रय कर सकते हैं। इसी तरह से बिलासपुर जिले के 87 गोठान में 6916.01 क्विं. वर्मी कम्पोस्ट एवं 8424.70 क्विं. सुपर कम्पोस्ट खाद उपलब्ध है, वर्मी कम्पोस्ट खाद 30 किलो, 5 किलो एवं 2 किलो वजन की भरती में 10 रू. प्रति किलो की दर से तथा सुपर कम्पोस्ट खाद 30 किलो भरती में 6 रू. प्रति किलो की दर से जिले के समितियों में उपलब्ध है किसान अपनी मांग अनुसार वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट खाद निकटतम सहकारी समितियों से खरीदी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए निकटतम कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here