बिलासपुर। विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय को लगभग ढाई हजार नई ईवीएम मशीन प्राप्त हुए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया, हैदराबाद से ये मशीनें मिली हैं। इन मशीनों की जांच वेयर हाऊस में की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत ने बताया कि जिले के 37 मास्टर ट्रेनर्स, 8 सब इंजीनियर्स एवं तकनीकी विशेषज्ञों को इसकी जांच कार्य में लगाया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थापित नियमों के अनुरूप इन मशीनों की फिजिकल एवं फंक्शनल की जांच की जा रही है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here