अक्टूबर से चल रही है फेक पोस्ट, समाचार यहां क्लिक करके पढ़ें

बिलासपुर। “पुलवामा आतंकी हमले के बाद कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। आरएसएस से जुड़े लोग फर्जी फेसबुक पोस्ट डालकर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस बात की शिकायत की गई है और दोषी लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई  है।”


जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर लौटने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने यह बात पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व 18 सितंबर 2018 को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा उस समय के स्थानीय विधायक एवं मंत्री अमर अग्रवाल के घर कचरा फेंक विरोध प्रदर्शन किया था। तत्पश्चात स्थानीय एडिशनल इस पी नीरज चंद्राकर ने कांग्रेस भवन में घुसकर बर्बरतापूर्ण तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। उक्त प्रकरण में अभी जांच चल रही है। इस बीच आर एस एस से जुड़े फेसबुक पेज व कार्यकर्ताओं ने उस घटना की वीडियो को यह कहते हुए अपलोड करना प्रारंभ कर दिया कि “छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में कांग्रेस भवन में मीटिंग में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, जिस पर पुलिस ने देशभक्ति की मिसाल कायम की। कांग्रेसी कुत्तों की इस धुलाई को सभी से शेयर करें। अब जो भी भारतीय पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाएगा उसकी इसी तरह ठुकाई होगी।”

झूठी पोस्ट के वायरल होते ही कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ज्ञापन ले कर एस पी से मुलाक़ात की जिस पर पोस्ट देख कर एस पी ने सिविल लाइन थाने के प्रभारी को एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शुक्ला, जिला प्रवक्ता मोहम्मद जस्सास, अजय सिंह, रमेश कौशिक, स्वप्निल शुक्ल, सिद्धांशु मिश्र, शिवा नायडू, जावेद मेमन, शेख निज़ामुद्दीन सहित एक प्रतिनिधि मंडल सिविल लाइन थाने पहुंचा व इस मामले में तत्काल एफ आई आर दर्ज कराई गई। साथ ही थाना प्रभारी ने इसे सायबर सेल को जांच के लिए भेजा।

इस मामले में बयान देते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह सुनियोजित तरीके से कांग्रेस को बदनाम करने के लिए रची गयी साज़िश है जिसके मास्टर माइंड आर एस एस के लोग हैं।’

जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि ‘यह शर्मनाक कृत्य भाजपा और आर एस एस के फेसबुक पेज पर चल रहा है। देशहित से जुड़े मुद्दे पर ऐसी शर्मनाक घटना निंदनीय है।’

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here