कोरबा। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक ने अपनी मां को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला। मां बेटे दोनों को शराब का आदी बताया गया है। बेटा अपनी मां के चरित्र पर भी शक करता था। आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि राताखार के गौरा चौक में मीना कंवर (40 वर्ष) अपने छोटे बेटे मनोज कुमार उर्फ पिंटू के साथ रहती थी। बेटा आए दिन अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगता था और नहीं देने पर गाली-गलौच करता था। मंगलवार को रात में वह शराब के नशे में पहुंचा और मां से और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। मां ने मना किया तो उसके साथ वह विवाद करने लगा। बात इतनी बढ़ी कि उसने अपने पास रखे चाकू ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मां लहूलुहान होकर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों से पूछताछ पर पता चला कि आरोपी बेटा अपनी मां के चरित्र पर शंका करते हुए भी झगड़ता था। उसकी मां भी शराब पीने की आदी थी। मृतका के दो बेटे थे। बड़े भाई को पॉक्सो एक्ट में जेल हो गई है।