नई दिल्ली। राजधानी के एक न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में कम से कम सात बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। आग से 12 नवजात बच्चों को बचा लिया गया। उन्हें पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि बचाए गए बच्चों में से पांच का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है।
दिल्ली फायर सर्विसेज ने बताया कि उन्हें रात 11.32 बजे सूचना मिली कि विवेक विहार स्थित इस हॉस्पिटल में आग लगी है। सूचना पर पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।
अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने कि कुल 16 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। आग से 2 इमारतें प्रभावित हुई। अस्पताल की इमारत के अलावा दाईं ओर एक आवासीय इमारत की 2 मंजिलें भी आग की चपेट में आ गईं। 11-12 लोगों को बचा लिया गया है। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार, बचाव अभियान अभी भी जारी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। कुल नौ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि आग लगने की यह घटना दिल दहला देने वाली है। इस हादसे में कई लोगों ने अपने मासूम बच्चों को खो दिया। सरकार और प्रशासन के अधिकारी मौके पर घायलों को उपचार मुहैया कराने में जुटे हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा अस्पताल का मालिक फरार हो गया है। दिल्ली पुलिस ने धारा 336 और 304 ए के तहत एफआईआर दर्ज की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here