बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस ने लूटपाट के दो मामलों में शामिल 4 आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक सफेद रंग की इनोवा कार, एक बजाज पल्सर बाइक और 3,000 रुपये बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं —

  1. शैलेंद्र ध्रुव (25) निवासी वार्ड नंबर 10, जोगीपुर रहंगी, बिलासपुर
  2. अनुराग गोस्वामी (19) निवासी जोगीपुर रहंगी, बिलासपुर
  3. विक्रम यादव (27) निवासी इमलीडीह, रायपुर
  4. दीपक दास मानिकपुरी (22) निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, बलौदाबाजार

बाइक पहले लूटी फिर पेट्रोल पंप पहुंचे 
9 और 10 अगस्त की दरमियानी रात, चकरभाठा बिजली ऑफिस के पास एक सफेद इनोवा कार में सवार आरोपियों ने बलराम मंडावी से एक बजाज पल्सर बाइक लूट ली। उसी रात, इनमें से दो आरोपी इसी बाइक पर वाणीराव पेट्रोल पंप, रहंगी पहुंचे और शिवकुमार सूर्यवंशी से 9,000 रुपये लूट लिए।

दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तुरंत आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) रश्मित कौर चावला के निर्देशन में थाना प्रभारी उत्तम साहू ने टीम बनाकर आरोपियों को ढूंढ निकाला।

पूछताछ में चारों ने दोनों लूट की वारदातें कबूल कर लीं। पुलिस ने उन्हें बीएनएस की धारा 309(6) (लूट) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here