तखतपुर। (टेकचंद कारड़ा) मोहन वाटिका तखतपुर मैं क्वॉरांटीन में रह रहे मजदूरों की तबीयत बिगड़ जाने से उन्हें रात्रि में सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया। प्रवासी मजदूरों के लिए नगर में सांस्कृतिक भवन और मोहन वाटिका को क्वारांटीन सेंटर बनाया गया है। मोहन वाटिका में पांच श्रमिकों को रखा गया था जिसमें एक पुरुष और उसके बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त होने लगा। तत्काल इसकी सूचना वहां ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने तहसीलदार को दी सूचना मिलते ही तहसीलदार थाना प्रभारी अन्य अमला वहां पहुंच गए। एम्बुलेंस 108 बुलाकर उनको सिम्स रवाना किया गया। रात्रि में मोहन वाटिका एंबुलेंस आने की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोग तखतपुर में कोरोना की दस्तक की आशंका से घबराये हुए थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here