संघर्ष समिति ने बिलासपुर प्रवास पर राष्ट्रपति से मिलकर मांग रखने की कोशिश शुरू की
बिलासपुर। हवाई सेवा के लिए चलाये जा रहे अखंड धरना आंदोलन को गुरुवार को 125 दिन पूरे हो गये। वक्ताओं ने इस मौके पर कहा कि इतने दिन बीत जाने और इस दौरान 270 संगठनों द्वारा धरने में शामिल होकर आवाज उठाने के बावजूद सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट नहीं बनाना और हवाई सेवा शुरू नहीं करना अत्यन्त खेदजनक है। इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार को सम्मिलित प्रयास करना चाहिये।
125वें दिन धरने में एकता दुर्गोत्सव समिति मुंगेली नाका के सदस्य शामिल हुए। समिति के शुभम् प्रधान, अभिषेक यादव, आयुष सिंगरौल, विशाल श्रीवास, वीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सागर सिंह आदि ने बिलासपुर से महानगरों के लिए हवाई सुविधा की मांग करते हुए कहा कि यहां क्षेत्रीय नहीं अन्तर्देशीय उड़ान सुविधा होनी चाहिये। कुदुदंड वार्ड के पार्षद कमल जैन ने कहा कि हम चाहते हैं कि शांतिपूर्वक यह मांग पूरी हो जाये। सभा को रेहान रजा, पार्षद रविन्द्र सिंह, पार्षद रामा बघेल आदि ने भी सम्बोधित किया।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मिलकर हवाई सेवा के लिए मांग पत्र सौंपने की इच्छा जताई है। इसके लिए राष्ट्रपति के सचिव को ई-मेल व ट्विटर के जरिये आवेदन भेजा गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है। समिति ने आशा जताई है कि उन्हें राष्ट्रपति के समक्ष अपनी जनहितकारी मांग को रखने का मौका मिलेगा।