परशुराम जयंती के दिन की गई भगवान टिप्पणी से भगवान सहस्त्रबाहु के भक्तों में रोष

रायपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सहस्त्र बाहू महाराज पर की गई टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है। मध्यप्रदेश के सीहोर के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर और मनेंद्रगढ़ में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

रअसल, परशुराम जयंती के मौके पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने भक्तों से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए थे तमाम प्रश्नों के जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भगवान परशुराम के बारे में बताना शुरू किया कहा कहा कि ये क्षत्रिय अचानक से प्रकट कहां से हो जाते थे, इस पर थोड़ी सी चर्चा करते हैं। सहस्त्रबाहु जिस वंश से था, उस वंश का नाम था हैहय वंश। हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने फरसा अपने हाथ में उठाया। हैहय वंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला, स्त्रियों पर बलात करने वाले थे।

बाबा बागेश्वर यहां नहीं रुके। आगे उन्होंने बताया साधु का काम ही है  दुष्टों को ठिकाने लगाते रहना। इसलिए उन्होंने हैहयवंश के राजाओं को मारना प्रारंभ किया, लेकिन आपने शास्त्र की मर्यादाओं का पालन करते हुए कभी भी न तो स्त्रियों पर अपना परसा उठाया, न ही बालक-बालिकाओं पर अपना परसा उठाया। उन्होंने आताताई राजाओं को मार दिया, पर उनके बच्चों को हाथ नहीं लगाया।  लेकिन जब वह बच्चे युवा हुए और उन्होंने भी अत्याचार प्रारंभ किया और उन्होंने भी अपने पिता का बदला लेने के लिए भगवान परशुराम पर आक्रमण किया तो फिर भगवान परशुराम ने उन आताताइयों का वध किया, फिर उनकी संतान हुई फिर उनका वध किया।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान से हैहयवंश समाज ने गुस्सा जाहिर करते हुए सीहोर के थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज की है। सीहोर में हैहयवंशी क्षत्रिय समाज संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरायण ताम्रकार ने बताया की ‘श्री राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन हमारे आराध्य हैं हम उनकी संतान हैं हमारे आराध्य सुदर्शन चक्र के अवतार हैं, उन्होंने भगवान श्री राम के पहले रावण को पराजित किया। उनको जाने बिना यदि कोई उन्हें अतिचारी बलात्कारी कहे तो वे निंदनीय हैं। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने पर भगवान श्री राजराजेश्वर को लेकर अनर्गल मिथ्या अपमानजंक शब्दों का उल्लेख किया। उनकी इस टिप्पणी को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है, वह अपने शब्द वापस लेंं और माफी मांगे अन्यथा पूरे देश में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

इधर, रायपुर में ताम्रकार व कसार समाज में उनके बयान से रोष है। युवक कांग्रेस के निर्वाचित प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने कोतवाली थाने में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा है कि हमारे हैहयवंशी क्षत्रिय कसार समाज के कुलदेवता सहस्त्रबाहु महाराज पर की गई टिप्पणी से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भई प्रसारित हो रहा है। मनेंद्रगढ़ में हैहयवंशी कल्चुरी समाज ने एसपी टीआर कोशिमा को ज्ञापन सौंपकर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि बागेश्वर बाबा ने उनके आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here