बिलासपुरबिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से चल रहे सट्टे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

ऑनलाइन सट्टा के खेल का पर्दाफाश: आरोपी सुरेश प्रजापति (32 वर्ष), निवासी घुटकु कुम्हारपारा, थाना कोनी, बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया।

बड़ी रकम और सामग्री बरामद: पुलिस ने आरोपी के पास से 1,80,000 रुपये नकद, 03 एलईडी टीवी, 16 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 02 सीपीयू, 02 प्रिंटर, 01 राउटर, 30 से अधिक फर्जी सिम, 07 बैंक पासबुक, 02 चेकबुक, 14 एटीएम कार्ड और 02 रजिस्टर जब्त किए, जिसमें लाखों रुपये के ऑनलाइन सट्टे का हिसाब-किताब दर्ज था।

सट्टा संचालन का तरीका: आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘Aviator’ और ‘Wingo’ जैसी गेमिंग साइट्स के माध्यम से ग्राहकों को जोड़कर सट्टे का संचालन कर रहा था।

गिरोह ऐसे करता था काम

📌 टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहक बनाए जाते थे।

📌 ग्राहक को एक लिंक दिया जाता था, जिसके माध्यम से वह ऑनलाइन सट्टे में शामिल होते थे।

📌 मुनाफे का 65% हेड ऑफिस को और 35% ब्रांच को दिया जाता था।

📌 ब्रांच के लिए फर्जी सिम कार्ड और बैंक अकाउंट उपलब्ध कराए जाते थे।

आरोपी पर दर्ज मामला

थाना सरकंडा में  धारा 6, 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है, जिसमें लाखों रुपये के लेनदेन की पुष्टि हुई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here