बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय द्वारा अंतर मंडलीय संगीत प्रतियोगिता ‘गीत गुंजन’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन (एकल), सुगम गायन (एकल), शास्त्रीय वादन (एकल) और सुगम वादन (एकल) जैसी विधाओं में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में रायपुर, नागपुर और बिलासपुर मंडल सहित मुख्यालय के कुल 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ उप महाप्रबंधक मनोज गुरूमुखी और प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. दर्शनिता बी. अहलूवालिया थे। निर्णायक मंडल के रूप में ममता चक्रवर्ती और सुनील वैष्णव मौजूद रहे। विजेताओं और अन्य प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार और मोमेंटो प्रदान किए गए।

सांस्कृतिक मंच के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत वर्ष 2024-25 में अब तक लगभग 2500 कर्मचारी और उनके परिवारजनों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य रेल कर्मचारियों और उनके परिवारजनों की बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here