नवनिर्वाचित विधायक शैलेष पांडेय की जीत पर बुधवार की शाम आभार रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। पांडेय ने अपनी जीत पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आम लोगों के बीच से हैं और उनकी समस्याओं को समझते हैं। अगले पांच साल तक वे बिलासपुर शहर की जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
पांडेय ने पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। रैली दोपहर तीन बजे इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ तारबाहर चौक से शुरू हुई। यहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। रेली गांधी चौक, जूना बिलासपुर, गोलबाजार, सदर बाजार, तिलकनगर होते हुए कांग्रेस भवन पहुंची। जूना बिलासपुर चौक पर उत्साही समर्थकों ने उन्हें लड्डुओं से तौला। इसके बाद कांग्रेस भवन में उपस्थित समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी जीत कांग्रेस के संगठन और बिलासपुर की जनता की जीत है। वे अपना पूरा समय अब बिलासपुर के नागरिकों की सेवा में लगाएंगे।