रविवार को दिव्य मंगलम् में विशेष हास्य योग केन्द्र-तीन की ओर से दीपावली मिलन समारोह हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया। इसमें शहरके सभी हास्य योग केन्द्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी हास्य केन्द्रों के सदस्य कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर दर्शकों को ढाई घंटे तक बांधे रखा। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने भी अपनी उपस्थिति देकर आयोजन समिति की हौसला आफजाई की। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

हास्य योग समितियों का दिवाली मिलन समारोह।

आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने बताया कि इसमें महासंघ अध्यक्ष  राजेंद्र अग्रवाल राजू ,नवजीवन हास्य योग केंद्र के अध्यक्ष बुधौलिया, अरपांचल क्लब के अध्यक्ष सरदारी लाल एवं समस्त सदस्य नवोदय हास्य योग केंद्र के दीवान, मित्र मंडल लाफ्टर क्लब की प्रीति गुप्ता, छत्तीसगढ़ हास्य योग के रामकृष्ण तावड़कर, नवजीवन हास्य योग केंद्र की महिला विंग की संयोजक सरला स्वर्णकार, रविंद्र केशरवानी , संग्राम चंद्रवंशी, महासंघ के महामंत्री रमेश दुआ, हर्बल हास्य योग केंद्र के कन्हैया आहूजा, इंदिरा विहार  से अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल एवं विवेकानंद गार्डन के सीनियर सिटीजन क्लब के वरिष्ठ नागरिक राम सोमावार, गौरहा, डीसी तिवारी  दिव्यानंद पटेल, गिरजा शंकर गुप्ता,  परशराम जैसवानी ,कमांडर पीके राम, छेदीलाल तिवारी  एवं हास्य योग केन्द्रों के सदस्य उपस्थित थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here