बिलासपुर।  तारबाहर पुलिस ने एटीएम मशीन में पैसे फंसाकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बहादुर चौकीदार के रूप में की गई है, जो राजस्थान के डिडवाना जिले का निवासी है। आरोपी के पास से 33,000 रुपए नकद, एक स्क्रूड्राइवर और एक पट्टी भी जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी एटीएम मशीन के पैसे निकालने वाले सटर को स्क्रूड्राइवर से खोलकर उसमें पट्टी लगा देता था, जिससे पैसे फंस जाते थे। बाद में आरोपी पैसे निकाल लेता था। यह मामला तब सामने आया जब ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशनल प्रा.लि. के सुपरवाइजर ने पुलिस को सूचित किया कि 21 जुलाई  को व्यापार विहार स्थित एटीएम मशीन में पैसे नहीं निकल रहे थे। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को शटर को खोलते और पट्टी लगाते हुए देखा गया।

तारबाहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की पहचान की। आरोपी को रेल्वे स्टेशन बिलासपुर पर पकड़ा गया, जहां वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 2015 से एटीएम चोरी का काम कर रहा है और जेल से निकलने के बाद भी इसी काम में लगा रहा। उसने बताया कि उसने 19 जुलाई  को उज्जैन से जबलपुर यात्रा की और 21 जुलाई  को बिलासपुर पहुंचा था।

बिलासपुर में आरोपी ने व्यापार विहार, लिंक रोड सत्यम चौक और गोल बाजार एटीएम से कुल 40,500 रुपए निकालने की बात स्वीकार की।  पुलिस ने आरोपी बहादुर चौकीदार को न्यायालय में पेश किया है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, हेड कांस्टेबल किशोर वानी, आरक्षक मुरली भार्गव व मोहन कोर्राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here