बिलासपुर। सड़क निर्माण में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी है।

पेंड्रा के अर्जुन लाल गुप्ता ने एडवोकेट अच्युत तिवारी के माध्यम से दायर अपनी जनहित याचिका में बताया है कि बसंतपुर होते हुए पेंड्रा से अमरपुर के लिए बनाई गई 8 किलोमीटर की सड़क में भारी गड़बड़ी है। वर्क आर्डर के अनुसार सड़क का चौड़ीकरण और मजबूत निर्माण किया जाना था लेकिन मापदंडों का पालन नहीं किया गया। इसके अलावा वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया, जिसकी अनुमति भी शासन से नहीं ली गई। पिछले महीने प्रारंभिक सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने निर्माण पर रोक लगाते हुए शासन से जवाब मांगा था। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया है कि एक प्रतिवादी अनिल बिल्डकॉन ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया है।

सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सचिव को मौके का निरीक्षण करके सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। प्रकरण पर अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here