तखतपुर। बिलासपुर से तखतपुर जा रहे बाइक सवारों को सब्जी से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। बाइक सवार एक युवक की इसमें मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक लालपुर इलाके के केस्तरपुर का छन्नू भास्कर (29 वर्ष) अपने ट्रैक्टर का कुछ सामान लेने के लिए अपने मित्र नीलेश खांडेकर (27 वर्ष) के साथ बिलासपुर आया था। दोपहर में दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। ग्राम लिदरी के पास सामने से आ रही पिकअप सीजी 29 डी 145 ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार गिर गए। गंभीर चोट आने पर छन्नू भास्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीलेश को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने पिकअप जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
(रिपोर्ट-टेकचंद कारड़ा)