पुलिस महानिरीक्षक डॉ. शुक्ला ने रेलवे सुरक्षा पर त्रैमासिक बैठक में दिए अहम निर्देश

बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और जिला पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल त्रैमासिक बैठक की। बैठक में रेलवे में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

हाईटेक CCTV कैमरों का उपयोग

बैठक के दौरान रेलवे स्टेशन के भीतरी और बाहरी क्षेत्रों में FRS और NBR तकनीक के हाईटेक CCTV कैमरे लगाने और उनकी पोजिशनिंग में जिला पुलिस का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए।

असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण

रेलवे स्टेशन परिसर में रात के समय असामाजिक तत्वों के जमावड़े को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए।

संयुक्त मॉकड्रिल की तैयारी

स्थानीय प्रशासन, हॉस्पिटल, फायर सर्विसेस, आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के साथ संयुक्त मॉकड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए गए ताकि रेलवे सुरक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाया जा सके।

तस्करी पर रोक

अवैध कबाड़, मादक पदार्थ गांजा, नशीली टेबलेट, इंजेक्शन आदि की तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त कार्रवाई के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

सामुदायिक पुलिसिंग

रेलवे स्टेशन में नशा करने वाले बच्चों को नशा मुक्त करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत संस्थागत प्रयास करने पर जोर दिया गया।

पार्किंग में लावारिस वाहन

रेलवे स्टेशन पार्किंग में लावारिस वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने रेलवे सुरक्षा संबंधी पिछली बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (जांजगीर-चांपा), दिव्यांग पटेल (रायगढ़), भावना गुप्ता (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), सिद्धार्थ तिवारी (कोरबा), अंकिता शर्मा (सक्ती), जे.आर. ठाकुर (रेलवे एसपी) और आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त व्हीके लांजीवार भी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here